UnxploreDimensions...

Tuesday, December 30, 2008

फ़िर भी एक उम्मीद...........

खलिश है
कसमसाहट है
बेचैनी है
खो जाने का एहसास है
आँखों का पानी है
दीवानापन है
बे-करारी है
मचलता सावन है
चाँद है
स्याह होंसले हैं
शाम है
फ़िर भी................
एक उम्मीद है
बेहूदी सी


posted by Reetika at 12/30/2008 07:53:00 PM 10 comments

मन के धागे ....................

कुछ सुगबुगाते से किस्से हुए
कुछ मुझ में, तुम में फलसफे हुए
सपनो के हसीं ताने बाने बुनने लगे .................
यादों की चिलमची में ,

हँसी के काफिये पकने लगे ............................
रंगीन बातों के अलाव से ,
दिन - औ - रात गर्म होने लगे ...........................
उम्मीद के गीले हांथों की दिल पे छाप
रगों में दौड़ते रंग में बदल गयी , मेहंदी की आंच
मन के धागे .... कुछ पक्के , कुछ कच्चे .....
उन्ही वक्त के टुकडो में उलझ के रह गए................
posted by Reetika at 12/30/2008 02:37:00 PM 6 comments

Friday, December 19, 2008

कहीं कोई....

कहीं कोई ..................................
चेहरे पे गुलाल मल दे,
बहती हवा सी, जुल्फों में ज़िन्दगी भर दे,
कहीं कोई ........................................
पलकों पे नेह के सितारे टांक दे ,
इक गीले से बोसे को सुबह बना दे,
कहीं कोइ................................................
करवटों में अपनी बाहें सिलादे ,
ठंडी उँगलियों के पोरों से यह लब खिला दे ,
कहीं कोई ................................................
हर ख्याल वजूद से अपने महका दे
ख्वाब...... जो चोर बने फिरते हैं, फ़िर से जेहन में रोशन कर दे ................
posted by Reetika at 12/19/2008 06:40:00 PM 22 comments

Monday, December 08, 2008

एहतराम... शुक्रिया....

एहतराम..शुक्रिया...
उस पल का, जिसमें सिमट गया सपनो का सिन्दूरी उजियारा,
मुट्ठी में बंधगया जब जेहन में बिखरा हर एक सितारा
उफनती नदी को जिस पल पी गया किनारा........
रिश्तों के आईने में अक्स... मेरा तुम्हारा.........
हंसने लगा मुक्कदर , देख हाल हमारा

लफ्जों की तंगी खलने लगी है अब,
अंदाज़- ऐ - बयां लो हो गया सिफर
वो तुम थे या मेरा गुमाँ ,
यह मैं हूँ या तुम्हारा ही छोड़ा कोई निशाँ ............
posted by Reetika at 12/08/2008 07:49:00 PM 8 comments

Page copy protected against web site content infringement by Copyscape Text selection Lock by Hindi Blog Tips